टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्गापुर सिटी सेंटर से "आजादी का अमृत महोत्सव", तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली आजादी को बरकरार रखने का संदेश देते हूए निकाली गई। क्रिड़ा भारती ने रविवार सुबह शहर के दुर्गापुर शहर में आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड भवन के सामने से बाइक रैली की शुरुआत की। बाइक रैली में करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों को आजादी को लेकर तरह-तरह के संदेश दिए गए। बाइक रैली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे बर्दवान में 108 शिव मंदिर के लिए रवाना हुई।
इस संदर्भ में बाइक रैली से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि क्रीड़ा भारती की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर आज पूरे देश में इस तरह की बाइक रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में सुबह 9:00 बजे एक साथ ध्वजारोहण किया गया और दुर्गापुर से एक बाइक रैली बर्दवान में स्थित 108 शिव मंदिर के लिए रवाना हुई वहीं पर आकर से भी एक बाइक रैली दुर्गापुर पहुंचेगी उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से वह लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें आजादी काफी कठिनाइयों के बाद मिली थी और हमें इस आजादी को संजो कर रखना है ताकि हमारी अगली पीढ़ी भी आजाद फिजाओं में सांस ले सके।