जीएसटीआर-3बी में बदलाव की तैयारी

author-image
Harmeet
New Update
जीएसटीआर-3बी में बदलाव की तैयारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावों पर रोक लगाने और सही मामलों के तेज निपटान के लिए मासिक कर भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में बदलाव की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि संशोधित फॉर्म की मदद से फर्जी आईटीसी दावों पर न सिर्फ अंकुश लगेगी बल्कि ईमानदार करदाताओं को तेजी से आईटीसी का लाभ मिल सकेगा। जीएसटीआर-3बी एक संक्षिप्त ब्योरा और मासिक जीएसटी भुगतान से संबंधित फॉर्म है। विभिन्न श्रेणी के करदाता हर महीने की 20, 22 और 24 तारीख को यह फॉर्म भरते हैं।