जापान में जो बाइडन ने क्या कहा?

author-image
New Update
जापान में जो बाइडन ने क्या कहा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों जापान में हैं। वह कल होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। बाइडन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भी टोक्यो पहुंच चुके हैं। मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री के अलावा तीनों नेताओं की मुलाकात होगी, लेकिन इससे पहले जो बाइडन ने ताइवान के समर्थन में अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है। जापान में जो बाइडन ने कहा, अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो अमेरिका भी सैन्य हस्तक्षेप करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात के 24 घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत का क्वाड समूह पहले से ही चीन की आंखों की किरकिरी बना हुआ है।