स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिका में भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के चरण 2/3 नैदानिक परीक्षणों से रोक हटा दी है। अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक के पार्टनर ओक्यूजेन इंक ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। ओक्यूजेन इंक के सीईओ डॉ. शंकर मुसुनुरी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हम कोवैक्सिन के लिए अपने नैदानिक परीक्षणों के साथ आगे बढ़ सकते हैं। हमारा मानना है कि वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन विकल्प देने की आवश्यकता है। एफडीए ने अप्रैल में परीक्षणों पर रोक इस वजह से लगाई थी क्योंकि भारत में कोवैक्सिन विनिर्माण संयंत्रों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रतिकूल टिप्पणियां की थीं। डब्ल्यूएचओ ने भारत के संयंत्रों की हालत और रखरखाव पर सवाल उठाए थे।