IAS पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत बढ़ी

author-image
New Update
IAS पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत बढ़ी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड की निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में 8 जून तक भेज दिया है। कोर्ट ने ईडी को रिमांड में लेने की मंजूरी नहीं दी है। बता दें कि 20 मई को पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में पेश हुई थीं। जिस समय कोर्ट ने पूजा सिंघल की 5 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी थी। ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हर दिन बेचैनी की शिकायत करती हैं, जिससे ईडी को चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसमें रिमांड अवधि का वक्त खत्म होने लगता है और इसमें काफी समय नष्ट हो जाता है और पूछताछ बंद हो जाती है।