बड़े साहब के नाम पर चल रहा कोयले का काला खेल

author-image
Harmeet
New Update
बड़े साहब के नाम पर चल रहा कोयले का काला खेल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देश के कई हिस्सों में पावर कट की समस्या से लोग परेशान हैं। देश के बाकी हिस्सों की बात छोड़िए, यहां तो दिल्ली में भी बिजली गायब हो जा रही है। कोयले की कमी के कारण देश में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। बात पश्चिमी बंगाल की करे तो राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने कोयले की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए क़मर कस ली है। कोयला लदे वाहनों के कागज़ात की बारीकी से जांच कर ही वाहनों को छोड़ा जाता है। वही पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान ज़िले के कुल्टी में एक स्वघोषित "बड़े साहब के करीबी" के इशारे पर डंके की चोट पर बोडीरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। कुल्टी के कई फैक्ट्री या रिफैक्ट्री में अवैध कोयला दिन के उजाले में हर रोज़ करीब 250 से 300 साइकिल अवैध कोयला स्टॉक किया जा रहा है और रात के अँधेरे में इस कोयले को ट्रको में लाद कर रानीगंज, जमुडिया, आसनसोल, पांडेश्वर के विभिन्न फैक्ट्रियों में मोटी रकम में बेच दिया जा रहा है। एएनएम न्यूज़ की टीम ने अपने पड़ताल में पता लगाया की इस काले खेल के पीछे एक अपराधी है जिसके खिलाफ कई संगीन मामले आसनसोल अदलात में लंबित है, यह व्यक्ति बड़े साहब के नाम पर हर किसी को धमकाता है और अपना उल्लू सीधा करता है। अब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते है यह देखना दिलचस्प होगा। एएनएम न्यूज़ ब्यूरो।