स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में शनिवार को जीका वायरस का पहला मामला दर्ज हुआ। पुणे जिले के बेलसार गांव में रहने वाली एक महिला को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय महिला जीका वायरस के साथ-साथ चिकनगुनिया से भी संक्रमित पाई गई है। केरल के बाद जीका वायरस का मामला दर्ज करने वाला महाराष्ट्र देश का दूसरा राज्य है। केरल में अब तक 63 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।