स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुरुषों के सुपर हैवी (+91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में भारत के सतीश कुमार मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन उज़ेबकिस्तान के बखोदिर जलोलोव के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कांटे की टक्कर में हर बार उज़ेबकिस्तान के बखोदिर जलोलोव उन पर भारी पड़े। तीनों ही राउंड में वो सतीश से जीते। पहले मुकाबले में एक वक्त पर ऐसा लगा जैसे सतीश उन पर हावी हो रहे हैं मगर दूसरे और तीसरे राउंड में वो डिफेंड ही करते दिखे। फिलहार यहां से भारत की उम्मीदें समाप्त होती हैं। सतीश अब ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं।