कोरोना में कहीं बेरोजगारी, तो कहीं प्लेसमेंट की तैयारी

author-image
Harmeet
New Update
कोरोना में कहीं बेरोजगारी, तो कहीं प्लेसमेंट की तैयारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में जब दुनियाभर में करोड़ों लोग बेरोजगार हो रहे थे, उस वक्त भी एसआरएचयू का विशेष फोकस रहा कि उनके सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिले। कोरोना काल में विश्विविद्यालय की तमाम शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन मोड में संचालित हो रही थी। इस कारण प्लेसमेंट सेल की ओर से भी ऑनलाइन मोड में ही छात्र-छात्राओं की तैयारियां करवाई गईं। इसमें मॉक इंटरव्यू, मॉक ग्रुप डिस्कसन, कॉरपोरेट लेक्चर आदि विभिन्न गतिविधियां शामिल रहीं। नतीजा यह रहा कि कोरोना काल में भी एसआरएचयू जॉलीग्रांट के अधिकतम छात्र-छात्राओं का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला। प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में एसआरएचयू जॉलीग्रांट ने उत्तराखंड के कई नामी शिक्षण संस्थानों को भी पीछे छोड़ा।