मंगल के विशाल धूल भरे तूफानों का रहस्य

author-image
New Update
मंगल के विशाल धूल भरे तूफानों का रहस्य

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगल ग्रह के रहस्यों में से एक मौसमी धूल भरे तूफान भी हैं। ये तूफान इतने बड़े होते हैं कि पूरे ग्रह को अपनी चपेट में ले लेते हैं। इस समय मंगल पर इन्हीं तूफानों का मौसम है। इनके चलते चीन के भेजे जूरोंग रोवर भी हाइबरनेशन होकर निष्क्रिय हो गया है। साल 2018 में यह तूफान इतना तीव्र था कि इसने अधिकांश लाल ग्रह को ढक लिया था और इसकी वजह से नासा का अपोर्च्यूनिटी रोवर तक में खराबी आ गई थी। अब नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पता लगा है कि ये तूफान सौर ऊर्जा के अवशोषण और उत्सर्जन की वजह से आते हैं।