एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पहली जून से दो पहिया वाहन के साथ साथ सभी भारी वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक जिन भारी वाहनों पर थर्ड पार्टी बीमा की किस्त नौ हजार रुपये के करीब होती रही। वहीं अब एक जून से थर्ड पार्टी बीमा करने पर करीब 16 हजार रुपये देना पड़ेगा।
दो पहिया 150 सीसी क्षमता से कम-पहले 702 रुपये लगता था अब 714 रुपये लगेगा
दो पहिया 150 सीसी क्षमता से अधिक-पहले 1345 के करीब लगता था, अब 1366 रुपये लगेगा
दो पहिया 350 सीसी क्षमता से अधिक-पहले 2782 सौ के करीब लगता था, अब 2804 रुपये लगेगा
चार पहिया वाहन 1000 सीसी तक-पहले 2072 रुपये किस्ते देना पड़ता था, अब 2094 रुपये लगेगा
चार पहिया वाहन 1000 सीसी से अधिक-पहले 3221 रुपये किस्त देना पड़ता था, अब 3416 रुपये लगेगा