पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: राँचीग्राम अम्बेडकर कल्याण समिति की ओर से अंबेडकर समुदाय भवन परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। अम्बेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष रामरूप रविदास के हाथों फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घटान किया गया। तथा पुनर दृष्टि आई एन्ड जनरल हॉस्पिटल से आये चिकित्सक डॉ अभिषेक मजूमदार, डॉ देव् राज बनर्जी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ इतु मण्डल, मैनेजर अशोक पाल, अयन गुहराय , टूक टूक सरकार, पलव्मी मंडल संगीत मित्रा , विजय बाउरी, बलराम मंडल आदि चिकित्सकों को समाज सेवी गोपी कृष्ण दत्ता तथा पूर्व पार्षद सुभाष प्रसाद के भाई बासुदेव प्रसाद की ओर से फूलों का गुलदाता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल 48 लोगों का ब्लाड सुगर, प्रेसर, ईसीजी आदि स्वास्थ जांच किया गया तथा 93 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 18 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया है। आगमी 31 जून को मोतिबिंद के मरीजों को पुनर दृष्टि आई एन्ड जनरल हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।