एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जोबी एविएशन नाम की कंपनी जल्द ही अपनी एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी ने गुरूवार मीडिया को जानकारी दी है कि उसे एयर टैक्सी सर्विस चलाने के लिए फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से तीन जरूरी मंजूरी मिल गई है। अब वह ऑन डिमांड एयर टैक्सी सर्विस को व्यवसायिक रूप से चालू करेगा। कंपनी ने 5 सीट वाले एयरक्राफ्ट को एयर टैक्सी का रूप दिया है। इसमें 6 प्रोपेलर हैं। इसका नाम eVTOL रखा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 250 किलोमीटर तक चलेगी और इसकी रफ्तार 321 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी। इस सर्विस को लेकर यह कंपनी काफी उत्साहित है और यह खुद को ऊबर ऑफ द एयर कह रही है। कंपनी का दावा है कि जिस तरह ऊबर सड़कों पर टैक्सी सर्विस देती है, उसी तरह वह लोगों को हवाई टैक्सी सर्विस मुहैया कराएगी।