स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मंगलवार का दिन शहर के लिए ऐतिहासिक होगा क्योकि मंगलवार को कॉरिडोर का ट्रॉयल होगा। डीएफसीसी के अफसरों ने बताया कि डीएफसीसी के उच्च अधिकारी के मौजूदगी में यमुना से पाली गांव तक कॉरिडोर पर इंजन दौड़ेगा। ट्रायल के दौरान रेल लाइन की खामियों को दूर किया जाएगा। कॉरिडोर पर पांच जगह ओवरब्रिज हैं जो बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि 13 अंडरपास बनाए गए हैं, ताकि आसपास रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। नोएडा एक्सप्रेसवे पर बना ओवरब्रिज खास है। यहां पर ओवरब्रिज एक साथ एक्सप्रेसवे और एक्वा मेट्रो लाइन को पार कर रहा है। अफसरों ने यह भी बताया कि 30 जून तक कॉरिडोर का हिस्सा पूरी तरह तैयार कर सरकार को सौंप दिया जाएगा।