VIDEO: नोरा ने दिखया रॉयल अंदाज़

author-image
New Update
VIDEO: नोरा ने दिखया रॉयल अंदाज़

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अपने किलर मूव्स के अलावा अपनी खूबसूरती, अदाओं और हुस्न के चलते फैंस के दिलों पर राज करती देखी जाती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए पैपराजी के बीच होड़ मच जाती है। फ़िलहाल वो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में बतौर जज नजर आ रही हैं। अक्सर इन्हें स्पॉट करने के लिए 'डांस दीवाने' के सेट के बाहर पहुंचते नजर आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जब नोरा फतेही शो के लिए रेडी होकर अपने वैनिटी से बाहर निकलीं तो हर किसी का मुंह खुला रह गया। लुक की बात करे तो नोरा को रॉयल ब्लू कलर के वेल्वेट गाउन में देखा जा सकता है। डीवा नोरा फतेही इस अवतार में बेहद हसीन और हॉट दिख रही हैं।