आज से गंगा दशहरा महोत्सव का शुभारंभ

author-image
Harmeet
New Update
आज से गंगा दशहरा महोत्सव का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पर मंगलवार को 15 दिवसीय गंगा दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सुबह भागसीपुरा स्थित गंगा माता मंदिर से सुबह 8 बजे गंगा माता की सवारी निकाली गई। माता गंगा शिव रथ पर सवार होकर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पहुंचीं। इधर, रामघाट के समीप स्थित शिप्रा गंगा माता मंदिर में शिप्रा-गंगा माता का पूजन कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। पश्चात ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर गंगा माता को रामघाट पर विराजित किया। ज्येष्ठ पूर्णिमा तक 15 दिन इसी स्थान पर देवी की पूजा-अर्चना होगी। परंपरा अनुसार रात आठ बजे ग्वालियर के संत बालकृष्ण वासुदेवनाथ ढोली बुआ ने भक्तों को नारदीय संकीर्तन के माध्यम से हरि कथा सुनाई।