सिद्धू मूसेवाला को तीन साल में 23 बार मिली धमकी

author-image
Harmeet
New Update
सिद्धू मूसेवाला को तीन साल में 23 बार मिली धमकी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। अब तक की जांच में 7000 फोन कॉल्स संदेह के घेरे में आईं हैं। पंजाब पुलिस ने जांच के दौरान यह डाटा नौ मोबाइल टावरों के जरिये हुईं 90 हजार मोबाइल कॉल्स से जुटाया है। इनकी जांच के लिए पुलिस द्वारा एक बड़ी साइबर विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है। पंजाब पुलिस ने जांच के दौरान दावा किया है कि उनके हाथ कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे वह इस केस को सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस अधिकारी हत्या से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर सिद्धू मूसेवाला से की गई फोन पर बातचीत से जुड़े सबूत जुटा रही है। पुलिस को जांच के दौरान करीब 21 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जो संदेहास्पद हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले को अंजाम देने के लिए कातिलों ने चार तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया और हमलावरों ने 37 राउंड फायरिंग की।