रहस्यमयी जगह: एक छोटे से छेद में समा जाता है नदी का आधा पानी

author-image
New Update
रहस्यमयी जगह: एक छोटे से छेद में समा जाता है नदी का आधा पानी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर मैं आपको कहूं धरती पर एक ऐसी छोटी सी जगह है जहां एक नदी का पूरा पानी उसके अंदर समा जाता है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे। लेकिन ऐसी जगह धरती पर मौजूद है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर नदी का इतना सारा पानी जाता कहां है।

कहाँ स्थित है यह जगह
यह रहस्यमई जगह अमेरिका में स्थित है यहां पर एक झरना है जहां एक छोटा सा छेद बना हुआ है इस छेद को द डेविल्स केटल के नाम से जाना जाता है।

नदी का आधा पानी समा जाता है छेद में
यह छेद काफी छोटा है और इस में लगभग नदी का आधा पानी समा जाता है‌। आज तक कोई भी वैज्ञानिक पता नहीं कर पाया है कि यह पानी आखिर जाता कहां है। यह जगह अमेरिका के सुपीरियर लेक के उतनी किनारे मैं मेग्ने सी पार्क में बनी हुई है। इस धरने को लेकर लोग तरह-तरह की बातें बोलते हैं।