तपती धूप में आग के 9 कुंड बनाकर कठोर साधना, कौन है यह साधु ?

author-image
Harmeet
New Update
तपती धूप में आग के 9 कुंड बनाकर कठोर साधना, कौन है यह साधु ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : छिंदवाड़ा जिले में एक साधु विश्व शांति के लिए नौतपा की तपती धूप में आग के 9 कुंड बनाकर कठोर साधना कर रहे हैं। छिंदवाड़ा शहर से लगे ग्राम रोहना कला में चल रही बाबा की अनूठी साधना को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, तथा आशीर्वाद लेकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं। रोहना वाले दादाजी के नाम से चर्चित टीकाराम बाबा बीते 12 सालों से इसी तरह नौतपा के दौरान आग जलाकर साधना करते आ रहे हैं। जगत कल्याण के लिए उनकी इस साधना का क्रम आज भी जारी है। टीकाराम बाबा रोजाना दोपहर 12:00 से 3:00 तक अपने आश्रम के पास 9 कुंड जलाकर तपस्या में लीन हो जाते हैं। वहीं, उनके भक्त भजन कीर्तन करते हैं और पूजा अर्चना का क्रम दिन भर जारी रहता है।