पित्त की थैली में विचित्र कीड़ा

author-image
Harmeet
New Update
पित्त की थैली में विचित्र कीड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पित्त में पथरी का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर तब हैरान हो गए जब पथरी की जगह पित्त की थैली में विचित्र कीड़ा मिला। बात है कि मुरादाबाद ठाकुरद्वारा निवासी नसीम अहमद की 14 वर्षीय पुत्री इलमा रामनगर में अपनी नानी के यहां आई थी। यहां उसके पेट में दर्द उठने लगा तो परिजनों ने उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोरी के पित्त की थैली में पथरी बताई। इसके बाद परिजनों ने उसे रामनगर के बृजेश अस्पताल में दिखाया। अस्पताल के डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने पथरी का ऑपरेशन किया और डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जब ऑपरेशन किया तो पित्त की थैली में पथरी नहीं मिली। यह जानना जरूरी था कि अल्ट्रासांउड में पथरीनुमा चीज क्या थी। पित्त की थैली को देखा तो उसमें एक विचित्र कीड़ा था। जिसे निकाल दिया गया। अब किशोरी स्वस्थ है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।