मोदी की राह का रोड़ा बनेगा टमाटर?

author-image
New Update
मोदी की राह का रोड़ा बनेगा टमाटर?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में महंगाई आसमान छू रही है। जहां एक ओर खुदरा महंगाई आठ साल के शिखर पर पहुंच गई है, जबकि थोक महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच चुकी है। इसे काबू में करने के लिए पीएम मोदी लगातार कदम उठा रहे हैं, लेकिन उनकी इस राह में टमाटर बड़ा रोड़ा बन सकता है। खाद्य मंत्रालय द्वारा पेश आंकड़े देखें तो भारत में टमाटर का औसत खुदरा मूल्य एक महीने पहले 70 फीसदी और एक साल पहले से 168 फीसदी बढ़कर मंगलवार तक 53.75 रुपये (69 सेंट) प्रति किलो हो गया है।