जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का : बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष

author-image
Harmeet
New Update
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का : बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : औद्योगिक परियानाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपति शामिल हुए। बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं जिसमे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है। प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है।

उन्होंने बताया कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा हैऔर प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश सशक्त बन रहा है। यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है। उन्होंने कहा कि बिड़ला ग्रुप सीमेंट उद्योग में पांच हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा में कहा कि 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का...!'