स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वैश्विक परिस्थितियों के चलते पिछले कुछ हफ्तों से सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि शादी-विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोने-चांदी की लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी ज्वैलरी खरीदने या फिर सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले दो दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। आज सोना 264 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 623 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है। फिलहाल सोना और चांदी 51400 रुपये और 62700 रुपये के करीब ट्रेड कर रही है। इसके साथ ही सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 4731 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17200 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।