डीयू समेत बाहर के संस्थानों में नामांकन में फंसेगा छात्रों

author-image
New Update
डीयू समेत बाहर के संस्थानों में नामांकन में फंसेगा छात्रों

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के छात्रों को डीयू समेत बाहर के संस्थानों में नामांकन को मशक्कत करनी पर सकती है यदि मार्क्स पर नामांकन हुआ। 12वीं बोर्ड के रिजल्ट और जिले में बच्चों के अंक प्रतिशत के आंकड़े बताते हैं कि इस बार अधिकतम अंक लाने वाले बच्चों की संख्या घटी है। सीबीएसई 12वी बोर्ड के रिजल्ट में इस बार जिले का पास प्रतिशत बेहतर रहा है, लेकिन अंक प्रतिशत घटने से बच्चों को नुकसान होगा। डीयू में इस बार रेगुलर कोर्स में लगभग 65 हजार सीट हैं, जबकि सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के अनुसार 70 हजार से अधिक छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक लाया है। वहीं, जिले में 95 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या इस बार घटी हुई है। ऐसे में बेहतर कॉलेज से लेकर जेईई में भी इनका नामांकन फंसेगा।