विश्व पर्यावरण दिवस पर मैथन में सालानपुर पुलिस ने किया बृक्षारोपण

author-image
Harmeet
New Update
विश्व पर्यावरण दिवस पर मैथन में सालानपुर पुलिस ने किया बृक्षारोपण

राहुल तियारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर पांच जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस पर सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी पुलिस फाड़ी द्वारा मैथन डैम के निकट जंगल रोड स्थित ''पुलिस बगान'' विश्व पर्यावरण पर 50 से भी अधिक पुलिस बगान में फलदार पौधा लगाया गया। आयोजन में बतौर अतिथि एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा ने कार्यक्रम का सुभारम्भ कर पौधा रोपण किया। एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी ने कहा समाज के आम लोग एवं छोटे से लेकर बड़े को एकत्रित हो कर पौधा रोपण करने से आम लोगों में प्रयावरण के प्रति जागरूकता और भी परबल होगी। पर्यावण के साथ अत्याचार के कारन ओजोन परत में छेद हो चुकी है, पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण से ब्लैक होल को ठीक करना संभव है। पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण देश भर में एक सामाजिक उत्शव के रूप में मानना चाहिए, उन्होंने मौके पर उपस्थित कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा को पुलिस बगान को संरक्षण करने का निर्देश दिया, एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को एक एक पौधा भेट किया गया साथ ही क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन अभियान को एकजुटता से बढ़ावा देने की बात कही गई। मौके पर एएसआई सौमेंद्र नाथ दे, देन्दुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता, समाजसेवी मनोज तिवारी, मोबिन खान, कंचन लाहा समेत अन्य उपस्थित थे।