राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 16 अंतर्गत देवीपुर-कोदोबिटा की जर्जर सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास मंगलवार आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। देबीपुर गांव से कोदोबिटा गांव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत कार्य आसनसोल नगर निगम की पहल से करीब 9 लाख की लागत से की जायेगी। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड 16 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी, चौरंगी फाड़ी प्रभारी आलोकेश बनर्जी, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, महेश्वर मुखर्जी, मोहित मंडल समेत कई अन्य मौजुद थे।
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस सड़क के मरम्मत की मांग कर रहे थे, नगर निगम की पहल पर करीब 9 लाख रुपये की लागत से सड़क की मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क के बनने के बाद देबीपुर एंव कोदोबिटा दोनों गाँव के ग्रामीणों की समस्या खत्म हो जाएगी।
वहीं वार्ड पार्षद मुनमुन मुखर्जी ने कहा कि नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के लोगों ने मुझसे इस सड़क की मरम्मत की मांग थी। मैंने चुनाव जीतने पर इस सड़क को मरम्मत करने का वादा किया था। आज इस सड़क का कार्य शुरू हुआ है, आगे अन्य जो विकास कार्य है उसे भी जल्द करने का प्रयास है मेरा।