राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चित्तरंजन रेलवे क्षेत्र में लगतार बढ़ रहे चोरी व छीनताई के घटना के बाद क्षेत्र के लोग अब दहशत में रह रहे है। स्थानीय लोग लगातार क्षेत्र में हो रही छिनतई और चोरी की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन आरपीएफ व चित्तरंजन पुलिस से शिकायत कर रहे हैं। बता दे कि चित्तरंजन क्षेत्र एक प्रोटेक्ट क्षेत्र है। हालांकि सुरक्षित क्षेत्र होने के बाउजूद क्षेत्र में चोरी, हत्या, छिनतई जैसी घटना घटती रहती है। वहीं क्षेत्र में कुछ दिनों से हो रही छिनतई की घटना के बाद क्षेत्र में महिलाएं सड़कों पर निकलने से डर रही है। बीते 5 जून की शाम को दो छीनताई जैसी घटना होने के बाद फिर बीते मंगलवार 7 जून की शाम बाइक सवार बदमाशों के एक समूह ने बाजार के रास्ते में एक महिला का बैग छीन फरार हो गए। बता दे कि चित्तरंजन मे दो महीने पहले भी ऐसे ही कई घटनायें घट चूंकि है। लगातार घट रही घटनाओं से चित्तरंजन पुलिस प्रशासन एंव आरपीएफ की क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है और सुरक्षा व्यवस्था पर नाकाम रही पुलिस और आरपीएफ पर लोगो का रोष व्याप्त हो रहा है। स्थानिया लोगो ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है?
बता दे कि बीते मंगलवार रात करीब 8 बजे चित्तरंजन के 23वीं स्ट्रीट निवासी पम्पा पाल अपने आठ साल के बेटे को लेकर आमलादही बाजार जा रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने 25 नम्बर रास्ते के करीब उनका बेग छीनकर फरार हो गए। बैग में घर की चाबियों का एक गुच्छा, एक मोबाइल फोन और कुछ नगदी पैसे थे। महिला ने तत्काल चिल्लाया लेकिन तबतक बाइक सवार भाग निकले। वही घटना की खबर मिलते ही चित्तरंजन पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गए। हालांकि, चित्तरंजन पुलिस और सिभिक कर्मी चित्तरंजन नगरी के अलग-अलग क्षेत्रों में लगतार पेट्रोलिंग कर रहे हैं, आरपीएफ ने चित्तरंजन शहर के मुख्य प्रवेश द्वार और पॉकेट गेट्स पर कड़ी सुरक्षा बनाए रखी है। बावजूद इसके क्षेत्र में एक समूह चोरी और छिनतई की घटना का अंजाम देने के सफल हो रहा है। वही मंगलवार शाम छिनतई की घटना के बाद आरपीएफ ने दो बाइक सवारों को छिनतई के आरोप में हिरासत में लिया है। युवकों से पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस बात का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला कि घटना में दोनों युवक शामिल थे या नहीं। हालाँकि पुलिस का दावा है कि चित्तरंजन पुलिस हर जगह चेकिंग कर रही है और जल्द ही क्षेत्र में सक्रीय छिनतई गिरोह को धर दबोचा जायेगा।