आज सुबह साढ़े 11 बजे पृथ्वी के सबसे करीब आएगा शनि ग्रह

author-image
New Update
आज सुबह साढ़े 11 बजे पृथ्वी के सबसे करीब आएगा शनि ग्रह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सुबह साढ़े 11 बजे शनि ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा। ओडिशा में सामंत तारामंडल के उप-निदेशक सुवेंदु पटनायक ने बताया कि शनि और पृथ्वी एक साल में 2 अगस्त को एक-दूसरे के सबसे करीब होंगे। तब दुनिया भर में जहां-जहां रात होगी, वहां लोग नंगी आंखों से शनि ग्रह को देख पाएंगे। शनि की स्थिति बृहस्पति के पश्चिम में होगी। शनि की स्थिति एक अगस्त से शुरू होगी।