स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही भेजा था। पुणे से गिरफ्तार सौरभ महाकाल ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान महाकाल ने बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई के खास विक्रम बराड़ ने सलमान खान के पिता के पास धमकी भरा खत पहुंचाया था। मालूम हो कि विक्रम बराड़ के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं और वह राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। हालांकि फिलहाल वह देश से बाहर बताया जा रहा है। विक्रम बराड़ खुद राजस्थान का एक गैंगस्टर है।