जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड की तरफ से रक्त दान शिविर का आयोजन

author-image
New Update
जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड की तरफ से रक्त दान शिविर का आयोजन

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया ट्रफिक गार्ड की और से ट्रफिक कार्यलय में शुक्रवार को एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर एक नाट्य रूपांतरण कर सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के लिए चार चक्का वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे। शराब पीकर वाहन ना चलाये सड़क पार करते समय सिंगनल देकर सड़क पर करे ओर दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें एवं मोबाइल फोन का व्यहार ना करें। इसके पस्चात आये सभी मुख्य अतिथियो को मूवमेंट ओर चारा वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।

रक्त दान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया यह रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल के डाँक्टरो दवारा किया गया। रक्त दान शिविर के मौके पर आईपीएस डीसीपी ट्रफिक आनंद राॅय ने कहा कि रक्त कमी के कारण बहुत लोगों का जीवन चला जाता है, रक्त कोई करखाना में उत्पन्न नहीं होता, आज दिये गये इस रक्त से किसी के जीवन बचाया जा सकता है।