एएनएम न्यूज़, न्यूज़ ब्यूरो: शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के अपमान को मुद्दा बनाकर यूपी के कई जिलों में हिंसा और उपद्रव करने वालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस का कहर जारी है। आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन एफआईआर के आधार पर अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 91 आरोपी प्रयागराज में गिरफ्तार हुए हैं। इनके अलावा सहारनपुर में 71, हाथरस में 51, मुरादाबाद और अंबेडकर नगर में 34-34, फिरोजाबाद में 15, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 2 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में ये भी कहा था कि हिंसा करने वालों को ऐसे सख्त धाराओं में जेल भेजा जाए, ताकि आने वाले वक्त में कोई और इस तरह हिंसा की साजिश करने से भी बाज आए। योगी ने पुलिस को खुली छूट भी दी है कि वो मौके पर हालात को समझकर अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा सकती है। पुलिस अब इसी निर्देश का पालन करते हुए सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही हिंसा फैलाने वालों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का अभियान भी जारी है।