300 मटकों से 50 हजार पौधों में डाल दी जान

author-image
New Update
300 मटकों से 50 हजार पौधों में डाल दी जान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते कई गांवों में पीने ज़के पानी की दिक्कतें आ रही है। कई किलोमीटर दूर जाकर महिलाएं पानी लाती हैं। ऐसा ही हाल राजसमन्द जिले के नमाणा गांव में थे लेकिन यहां लोगों के पीने के पानी की समस्या को तो दूर किया ही, साथ ही हजारों पौधों को भी जिंदा रखा है। यहां की सरपंच और लोगों ने बून्द-बून्द सिंचाई की देशी तकनीक अपनाई है। उन्होंने 300 पुराने मटकों से बून्द-बून्द सिंचाई कर 50 हजार पौधों में जान डाल दी है। यही नहीं लाखों रुपए की आय भी प्राप्त की है। महिला सरपंच चंद्र कुंवर ने बताया कि वर्ष 2020 में जिला परिषद की तरफ से गांव को एक नर्सरी संचालन करने के लिए योजना से जोड़ा था। गांव में गर्मी के समय पानी की समस्या रहती थी। लोगों के तो जैसे-तैसे पीने के पानी की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन नर्सरी के पौधों की दिक्कत आ रही थी। पहली बार 50 बीघा जमीन में 50 हजार पौधे लगाए थे।