राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 फैल हुई छात्राओं ने पास करने की मांग करते हुए करीब 1 घण्टे तक रूपनारायणपुर-सामडीह होते हुये आसनसोल जाने वाली सड़क को किया अवरुद्ध। सनद रहै राज्य भर में उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद से ही परीक्षा में फैल (अनुत्तीर्ण) छात्रों एंव अभिभावकों द्वरा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाएजा रहे हैं। जिसकों लेकर कई जगहों पर छात्रों एंव अभिभावकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोमवार सालानपुर प्रखंड के अछरा पंचायत क्षेत्र के अछरा रॉय बलराम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तत्काल पास करने की मांग को लेकर रूपनारायणपुर-सामडीह होते हुए आसनसोल जाने वाले मुख्य मार्ग पर करीब 1 घण्टो तक अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस अधिकारी एएसआई रंजीत मंडल, गौतम चार समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने आकर छात्रों को समझा कर सड़क जाम हटवाया। प्रर्दशन कर रही एक छात्रा ने बताया कि इस वर्ष अछरा स्कूल स 62 छात्रा ने उच्च माध्यमिक परीक्षा दी जिनमें से 44 छात्रा फैल है, सभी छात्रा अंग्रेजी एंव इतिहास में ही फैल है। जबकि सभी ने परीक्षा में अच्छे से लिखा है फिर भी दो बिषयों में ही सब फैल कैसे है। अन्य विषय में क्यों नही फैल है। यह किसी तरह की गड़बड़ी है जिसके कारण उनका भविष्य अंधेरे में है। हमें इंसाफ चाहिए।