स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जुलाई में देश को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। ऐसे में हर किसी की नजर राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर टिकी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि उम्मीदवारों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी नाम होगा। इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि शरद पवार ने कहा है कि वे विपक्षी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य कई नाम विचाराधीन हैं। इस बीच ममता बनर्जी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची हैं। उन्होंने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।