स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रपति चुनाव में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के विपक्ष का चेहरा बनने से इनकार करने के बाद अब संयुक्त उम्मीदवार के नाम को लेकर ममता की अगवानी में बुधवार को दिल्ली में मंथन होगा। ममता बनर्जी बैठक से पहले शरद पवार से मिलीं तो एनसीपी प्रमुख ने उनसे अपने मन की बात कही।
राजधानी के कंस्टीट्यूशन क्लब में बुधवार को ममता बनर्जी के आह्वान पर सभी विपक्षी दल जुटेंगे। इससे पहले ममता की पवार के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हमने शरद पवार को संयुक्त उम्मीदवार बनने के लिए मनाया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। ममता के साथ येचुरी, डी राजा और प्रफुल्ल पटेल व पीसी चाको ने भी पवार से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और वाम दल भी बैठक में हिस्सा लेंगे।