स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फेस मसाज करते समय आपको हाथों की डायरेक्शन से बहुत फर्क पड़ता है। आपने ध्यान दिया होगा कि पार्लर में हमेशा नीचे से ऊपर की तर प्रेशर देते हुए मसाज की जाती है। आपको घर पर भी ऐसा ही करना चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो इससे आपकी स्किन जल्दी ही लटकने लगती है। इसलिए हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ प्रेशर बनाए रखें।
सही हो प्रेशर
फेस मसाज के दौरान आप कितना प्रेशर दे रही हैं. इस बात पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। कुछ महिलाएं चेहरे पर बिल्कुल भी दबाव नहीं डालती हैं जिससे उन्हें फेस मसाज का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। इसलिए आपके हाथों में इतना प्रेशर होना चाहिए कि आपको दबाव महसूस हो,लेकिन स्किन में खिंचाव नहीं हो इस बात का ध्यान रखें।
हाइजीन का ख्याल ना रखना-
अगर आप चाहती हैं कि फेस मसाज से आपको लाभ की जगह नुकसान ना हो तो ऐसे में आपको हाइजीन से जुड़ी गलती नहीं करनी चाहिए। कुछ महिलाएं गंदे चहरे पर ही मसाज शुरू कर देती हैं। इसकी वजह से आपको मुंहासों की समस्या हो सकती है इसलिए मसाज करते समय हाइजीन का ख्याल रखें।