जामुड़िया थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

author-image
New Update
जामुड़िया थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। इसी क्रम में बुधवार को जामुड़िया में भी जामुड़िया पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे पहले जामुड़िया के जामा मस्जिद से एक विरोध रैली निकाली गई जोकि जामुड़िया थाने तक गई।

इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया रैली में शामिल लोगों ने अपने मुंह पर पट्टी बांध रखी थी और मौन जुलूस जामुड़िया थाने तक पहुंची यहां आकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ जहीर आलम ने कहा कि जिस तरह से कुछ लोगों द्वारा भारत के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बदलने उसे चोट पहुंचाने की कोशिश की जा रही है यह दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान की वजह से वह इतने ज्यादा आहत और दुखी हुए थे कि अब तक वह लोग खामोश हो गए थे लेकिन अब उनको लगता है कि इसका विरोध होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज जामुड़िया थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा‌ रही है ताकि देश के कानून के तहत उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह देश को बचाना चाहते हैं देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बचाना चाहते हैं यही वजह है कि वह खामोश रहकर और संविधान के दायरे में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाली में मदीना मस्जिद के मौलाना मोहम्मद वसीम अहमद रजवी बना ली जामा मस्जिद के हाफिज वैज उल हक मिसी डांगा में जामें नूर मस्जिद के हाफिज शाहजहां डॉक्टर जहीर आलम जमा खान मास्टर नसीम मुस्तफिजुल हसन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बाशिंदे मौजूद थे।