टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पूरे राज्य के साथ-साथ जामुड़िया में भी हायर सेकेंडरी के उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देखा गया। घटना जामुड़िया के श्रीपुर हिंदी हाट हाई स्कूल की है। आज सुबह से छात्र स्कूल के गेट के सामने धरना दे रहे हैं। घटना के संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने इन विद्यार्थियों से बात की थी उनका कहना था कि पिछले 2 साल इनके स्कूल में कोई पढ़ाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों ने यह कहा था कि उनको बस परीक्षा में बैठना है और वह पास हो जाएंगे इसी आश्वासन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने परीक्षा दिया था।
विद्यार्थियों का कहना है कि इनके पास मार्क्स आए हैं इसके बावजूद इनको क्यों फेल कर दिया गया। उनका कहना है कि जब पढ़ाई ठीक से नहीं हुई कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हुई। वह भी ठीक ढंग से नहीं किया जा सका इसमें उनकी क्या गलती है। उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों ने उनसे कहा था कि उनको बस इम्तिहान में बैठना है और पास हो जाएंगे तब उनको फिर क्यों किया गया। उन्होंने मांग की की स्कूल के शिक्षकों को उनके साथ खड़ा होना चाहिए हालांकि उनका कहना है कि स्कूल के शिक्षक भी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं छात्रों ने कहा कि अगर इन 118 अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों में से किसी ने कोई गलत कदम उठा लिया इसका जिम्मेदार कौन होगा।