इसरो: उपग्रह आधारित नौवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और बेहतर सेवा के लिए लोगों से मांगा परामर्श

author-image
New Update
इसरो: उपग्रह आधारित नौवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और बेहतर सेवा के लिए लोगों से मांगा परामर्श

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उपग्रह आधारित नौवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और बेहतर सेवाओं का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने राष्ट्रीय नीति के लिए लोगों से परामर्श मांगा है। इस नीति के मसौदे को इसरो की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

दरअसल, अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) की योजना उपग्रह आधारित नौवहन के लिए विस्तृत और मूलभूत राष्ट्रीय नीति ‘भारतीय उपग्रह नौवहन नीति-2021’ (सैटनेव पॉलिसी-2021) बनाने की है। इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसमें रेखांकित किया गया है कि गत कुछ दशकों में ऐसे कई एप्लिकेशन का विकास हुआ है जो स्थिति, गति और समय (पीवीटी) सेवा पर निर्भर हैं और जिसे अंतरिक्ष आधारित नौवहन प्रणाली मुहैया कराती है।