स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया भर में 21 जून 2022 को योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देश भर में सरकार के मंत्रियों, अफसरों के अलावा सेना ने भी योग दिवस में हिस्सेदारी की। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के नेतृत्व में भारतीय नौसेना कर्मियों ने भी विश्व योग दिवस पर योग दिवस पर योग किया। नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल सतीश घोरमडे और वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद थे। इस मौके पर भारतीय नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान मौजूद रहे।