अग्निपथ परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर आवाज उठाई ये संघ

author-image
New Update
अग्निपथ परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर आवाज उठाई ये संघ

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अखिल भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कृषक सभा रानीगंज थाना समिति ने देश की सुरक्षा के हित में घोषित अग्निपथ परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर आवाज उठाई है। रानीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को देश के राष्ट्रपति को बीडियो के जरिए विरोध पत्र देकर अग्निपथ परियोजना को रद्द करने की मांग की। कदमडांगा से किसानों और खेतिहर मजदूरों के जुलूस ने प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया। इस अवसर पर खेतमजुर यूनियन के नेता पूर्णदास बनर्जी, कौशिक बोस और किसान नेता मलयाकांति मंडल ने अपने विचार रखे।

नेताओं ने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अग्निपथ परियोजना को रद्द कर दिया जाए और देश में स्थायी सैनिकों की तैनाती की जाए। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि अग्निवीर परियोजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पार्टी दफ्तर के लिए पहरेदार बनाना चाहती है उन्होंने कहा कि उनका संगठन इस परियोजना को कार्यान्वित होने नहीं देगा और वीडियो के जरिए राष्ट्रपति से उन्होंने इस परियोजना को रद्द करने की मांग की है।