स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : शुक्रवार दोपहर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रीगल तिराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में खूनी खेल हुआ। इंस्पेक्टर हाकम सिंह पवार ने पहले एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी, फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली लगने से इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और महिला एएसआई घायल हो गई है। मृतक पुलिसकर्मी हाकम सिंह पवार भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ थे। भोपाल से 3 दिन के अवकाश पर वह इंदौर आए थे और बीते दो दिनों से लगातार पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में स्थित कॉफी हाउस में वह आ रहे थे।
शुक्रवार दोपहर के वक्त हाकम सिंह पवार महिला पुलिसकर्मी के साथ कॉफी हाउस पहुंचे। कॉफी हाउस में दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और उसके बाद हाकम सिंह पवार बाहर निकल आए और कुछ देर बाद महिला पुलिसकर्मी भी कॉफी हाउस से बाहर निकली। पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में दोनों के बीच कुछ वाद विवाद हुआ। दोनों जब चर्चा कर रहे थे, इसी बीच इंस्पेक्टर ने पैर पकड़ कर माफी तक मांगने का बोला। इस दौरान अचानक आक्रोशित होकर हाकम सिंह पवार ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाली और महिला पुलिसकर्मी पर फायर कर दिया। गोली उसके कान को छूते हुए निकल गई। बाद में इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। सूत्रों के मुताबिक गोली कांड की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।