टोनी आलम, एएनएम न्यूज : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कमिश्नर आईपीएस सुधीर कुमार नीलकांतम क्षेत्र में लोगों की शिकायतों को सुनने शनिवार को अंडाल थाने पहुंचे। राज्य के लगभग सभी थानों में पुलिस आम जनता तक पहुंचने की तैयारी में है। पुलिस ने इस प्रक्रिया को 'मीट योर ऑफिसर' नाम दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम आदमी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच बना रहा है। पुलिस के इस कदम से आम लोग खुश हैं। इस मौके पर क्षेत्र के कई मेधावी छात्रों को पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा कई दिव्यांग मेधावी माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया गया तथा कई उभरते स्थानीय खिलाड़ीयों को खेल के साजो समान दिए गए। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से इस अवसर पर पुलिस आयुक्त के अलावा थाने के ओसी शांतनु अधिकारी, उखड़ा चौकी आईसी नसरीन सुल्ताना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शारीरिक रूप से विकलांग हेमंत कुमार महत ने कहा कि वह पुलिस चाचा के हाथ से सम्मानित होकर खुश हैं। हेमंत के पिता ब्रह्मदेव महत ने कहा कि उन्हें यह सोचकर खुशी हुई कि इतने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उनके बारे में सोचा।