स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मप्र कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में हुए विकास कार्यों के दौरान हुई गड़बड़ियों को उजागर किया है। कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर में आज तक रिंग रोड पूरी नहीं बन पाई। वही गरीबों के मकान तोड़े गए किसी रसूखदार के ऊपर कभी निगम का बुलडोजर नहीं चला और भाजपा के संरक्षण में लाखो अवैध निर्माण करवाए गए। शहरी क्षेत्र में जिन गांव को मिलाया गया वहां अभी तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई। पिछले 3 सालों में ख़रीदे गए कचरा संग्रहण वाहन मेंटेनेंस के अभाव में कबाड़ होगा। कांग्रेस की अजय सिंह यादव ने कहा है मध्यप्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में भाजपा सरकार के संरक्षण में भारी अव्यवस्थाओं का आलम है। स्मार्ट सिटी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है, प्रदेश के किसी भी नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है।