सामान्य खिलाड़ियों को पछाड़, 'स्पेशल' चाइल्ड ने जीती रजत पदक

author-image
Harmeet
New Update
सामान्य खिलाड़ियों को पछाड़, 'स्पेशल' चाइल्ड ने जीती रजत पदक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : मानसिक मंदित होने के बावजूद उसमें सीखने की गजब की क्षमता है। शायद इस लिए ही एक साल के भीतर वह राष्ट्रीय स्तर की तीन प्रतियोगिताओं में पदक जीतने में कामयाब रही। बात हो रही है 'स्पेशल' वेटलिफ्टर इच्छा पटेल की, जिसने हाल ही हिमाचल प्रदेश के में कांगड़ा में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल रैकिंग वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया। 87 किग्रा भारवर्ग में उन्होंने कुल 181 किग्रा वजन उठाया। इसमें स्नैच में 70 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 91 किग्रा शामिल रहा।