स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए कुश्ती में अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। भारत के लिए फ्रीस्टाइल कुश्ती में सबसे पहले महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग में उतरी 19 साल की सोनम मलिक को मंगोलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मंगोलिया की बोलोरतुया ने सोनम को आखिरी 35 सेकेंड में जमाए 2 पॉइंट्स के दम पर हरा दिया। मुकाबला 2-2 से बराबर रहा, लेकिन मंगोलियाई पहलवान ने एक साथ दो पॉइंट्स हासिल कर लिए, जिसके आधार पर उसे जीत मिली और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। हालांकि, सोनम के पास रेपेचेज के जरिए एक और मौका होगा, जिसके जरिए वह ब्रॉन्ज मेडल तक पहुंच सकती हैं। इसके लिए मंगोलियाई पहलवान का फाइनल में पहुंचना जरूरी है।