देश भर में लागू होगा नया लेबर कोड

author-image
Harmeet
New Update
देश भर में लागू होगा नया लेबर कोड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए चार बड़े बदलाव लाने की तैयारी में है। देश में एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू हो सकता है। अगर ये 1 जुलाई से देश भर में लागू होते हैं, तो इसका असर नौकरीपेशा लोगों की सप्ताहिक छुट्टियों से लेकर इन हैंड सैलरी तक में दिखेगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन चार लेबर कोड्स को फाइनल कर दिया है, अब इसे लागू करने का जिम्मा राज्य सरकारों के ऊपर है। नए लेबर कोड के लागू होने के बाद नौकरी करने वालों को सप्ताह में चार दिन ही दफ्तर जाना पड़ेगा। उन्हें तीन दिन का वीकली ऑफ मिलेगा, लेकिन आपको 8 या 9 घंटे की जगह 12 घंटे दफ्तर में काम करने होंगे। नए कानून के मुताबिक, किसी भी कर्मचारी को सप्ताह में 48 घंटे काम करने होंगे। इस का मतलब ये है कि आपको काम कम नहीं करना है, लेकिन दफ्तर 5 दिन की जगह चार दिन ही जाना होगा। नए लेबर कोड वेज सोशल सिक्योरिटी इंडस्ट्रियल रिलेशंस और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी से जुड़े हैं।