स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में आसमान से लोगों पर कहर टूट रहा है। तेज आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज छपरा में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत की हुई है। आपदा विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। सारण के अलग-अलग प्रखंडों में तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दरियापुर के टड़वा मगरपाल गांव से एक महिला और उसकी सात माह की दूधमुही बच्ची की बिजली गिरने से मौत हो गई। रोहतास में व्रजपात से 2 लोगों की मौत और 3 के झूलसने की खबर है। वज्रपात में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्वी चंपारण में आसमानी बिजली के चपेट में आने से कल मंगलवार को एक महिला और दो बच्चा समेत चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि एक वृद्ध समेत चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे। मृतकों में भाई-बहन भी शामिल हैं। घटना छौड़ादानो, सुगौली और रामगढ़वा प्रखंडों में घटी थी। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार तेज-बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से भी लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है।