एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों को जागरूक करने के लिए रविवार को आसनसोल आश्रम मोड़ बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कर्मियों की बैठक की गई। बैठक में आसनसोल पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम सहित पश्चिम बर्दवान जिला के अन्य क्षेत्रों के भी बैंक कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान बैंक निजीकरण के दुष्प्रभावों के बारे में बैंक कर्मियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के ईस्टर्न इंडिया के सचिव तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय दास ने बताया की जिस तरह से केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण की कोशिश कर रही है। वह बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बैंकों के निजीकरण से पूरे देश की आर्थिक हालत पर बुरा असर पड़ेगा।