स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट का नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। चौथे दिन का खेल इंग्लैंड की टीम के नाम रहा, जिसकी वजह से इस अहम टेस्ट मैच में टीम इंडिया पीछे हो चुकी है। दूसरी पारी में टीम का खराब खेल देख भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बड़ा बयान दिया है और टीम की गलतियों को गिनाया है। बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने टीम इंडिया के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय बल्लेबाजों में से एक बड़ी पारी खेलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारती टीम को दूसरी पारी अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं हो सकी। पुजारा और पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। राठौर ने आगे कहा, 'कई खिलाड़ियों ने शुरुआत तो की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। उम्मीद थी कि उनमें से कोई एक बड़ी पारी खेलेगा, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हमें बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर रणनीति दिखानी चाहिए थी।' भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। टीम पहले ही इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।